बिजनेस ब्लॉस्टर यंग एंटरप्रेन्योर स्कीम के तहत बच्चों को दी सीड फंडिंग Publish Date : 13/10/2024
बिजनेस ब्लॉस्टर यंग एंटरप्रेन्योर स्कीम के तहत बच्चों को दी सीड फंडिंग
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
वर्तमान पंजाब सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए अपनी योजनाओं को मूर्त दे रही है। इसके सन्दर्भ में बिजनेस ब्लॉस्टर यंग एंटरप्रेन्योर स्कीम स्कीम एक मील का पत्थर सिद्व हुई है। इस स्कीम के तहत छात्रों में स्कूल के स्तर पर ही एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश के 1,920 सरकारी स्कूलों से कक्षा 12वीं के 52,050 छात्रों को इस स्कीम के अन्तर्गत चयनित किया गया है। इस योजना में चयन किए गए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कमर्शियल प्रपोजल को विकसित करने के लिए स्टार्टिंग अमाउंट के रूप में 2,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इसके बाद इनमें से सबसे अच्छे प्रपोजल्स को इंडस्ट्रीयल हाउसेज के द्वारा अपनाया जाता है।
चयनित यंग एंटरप्रेन्योर को सहायता प्रदान करने के लिए इनके बैंक अकाउंट्स 10.40 करोड़ रूपये जमा कराएं जा रहे हैं, जिनमें से 9.38 करोड़ रूपये लगभग 46,910 विद्यार्थियों को बांटे भी जा चुके हैं।
वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 9 जिलों के 32 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक वि़ालयों के 11,041 छात्रों के साथ ही यह स्कीम आरम्भ की गई थी। इसके प्रथम चरण के अन्तर्गत 3,032 छात्रों को सीड मनी के रूप में 60.64 लाख रूपये दिए गए थे।
‘‘इस स्कीम में चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कमर्शियल प्रपोजल को विकसित करने कें लिएण् 2000 रूपये मिलेंगे।’’
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।