गन्ने की पत्तियों में पीलापन होने पर करें सही उपचार Publish Date : 10/10/2024
गन्ने की पत्तियों में पीलापन होने पर करें सही उपचार
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 कृषाणु
वी. के. शुक्ल, निदेशक, उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर। गन्ने की पत्तियों में पीलापन होने का कारण और उसके लक्षण-
गन्ने की विभिन्न स्वीकृत गन्ना किस्मों व अस्वीकृत गन्ना किस्मों (को. 11015, को 15027, को. वी. एस. आई. 8005, को. वी. एस. आई. 3102, को.) आदि।
उकठा रोग (विल्ट) के लक्षण:
विल्ट रोग के लक्षण लगभग 5 माह (Grand Growth Period) की फसल में दिखाई देते है। संक्रमित गन्ने की फसल समूह या पैच में पत्तियों का रंग पीला और बदरंग होने के बाद अत्यधिक पीलापन के चलते गन्ने की फसल में पौधे सूखने लगते हैं।
लक्षण सर्वप्रथम पत्तियों के अग्र भाग में दिखाई देता है और धीरे-धीरे ऊपर से मुरझाना शुरू कर देता है तथा बाद में पूरी पत्ती काली/भूरी पड़ जाती हैं।
अत्यधिक पीलापन वाले गन्ने के तने को फाड़कर देखने पर नीचे से जड़ व तने वाले हिस्से में हल्के गुलाबी, लाल रंग Redish की धारियाँ व जड़ के आन्तरिक भाग में लाल धब्बे भी दिखाई देते हैं।
तने के उकठा रोग के प्रारम्भिक (प्री-विल्टिंग) स्पष्ट वाह्य लक्षण:
अन्दर का हिस्सा पूर्णतः गन्ने की फसल में अधिक पीलापन वी.एस.आई. 0434) की पत्तियों में पीलापन देखा जा रहा है।
गन्ना किस्मों में उकठा रोग के प्रारम्भिक (प्री-विल्टिग) व स्पष्ट लक्षण तथा जड़ बेधक कीट का आपतन अलग-अलग तथा संयुक्त रूप से भी दिखाई दे रहा है।
लाल होने के साथ लाल रंग की धारियाँ कई पोरियों से गुजरती हुई ऊपर तक चली जाती है। बाद में पिथ में नाव के आकार की कैविटी बनने लगती है।
प्रभावित गन्ने से कोई गंध महसूस नही होती तथा तनों में सिकुड़न दिखने लगती है। संक्रमित पत्तियों की मध्य शिराएँ भी पीली हो जाती हैं।
जड़ बेधक का प्रकोप उकठा रोग से प्रभावित गन्नों के साथ हरे गन्नों में भी देखा जा रहा है। उकठा रोग के साथ जड़ बेधक दोनों का एक साथ पाया जाना एक संयोग मात्र आकस्मिक घटना है।
उकठा मृदा जनित रोग है जो फ्यूजेरियम सैकेरी फफूँद से पनपता है। सामान्यतः उकठा व जड़ बेधक के कारण जड़ व तना की कोशिकाओं के नष्ट होने से पोषक तत्वों का मुक्त प्रवाह अवरूद्ध हो जाता है, जिससे पौधों की पत्तियाँ पीली होने के साथ मुरझाने लगती हैं।
प्रतिकूल असामान्य मौसम की स्थिति
सामान्य से कम वर्षा, कम आर्द्रता (लगभग 50 से 60 प्रतिशत), मृदा में नमी का अभाव, दिन में उच्च तापमान (30 से 35 डिग्री सेल्सियस) व सूखे जैसे प्रतिकूल स्थिति तथा उच्च तापमान की लम्बी अवधि व कुछ-कुछ अंतराल पर कम बारिश का होना भी उकठा रोग व जड़ बेधक कीट के आपतन के लिए अनुकूल होता है।
उकठा रोग (विल्ट) के पहचान के आन्तरिक लक्षण
पत्तियों का ऊपर से धीरे-धीरे मुरझाना
प्रारूप-स
क्रम संख्याः..
प्रदेश में परिषद का नामः..
उत्कृष्ट कार्य करने वाले गन्ना कृषकों को पुरस्कृत हेतु निःशुल्क प्रवेश-पत्र गन्ना विकास विभाग (उत्तर प्रदेश)
.................सम्बद्ध चीनी मिल का नामः.. ....................
1. गन्ना कृषक का नाम...
...............पिता का नामः..
..........
2. गन्ना कृषक का पूरा पता..
फोटो
3. उस गन्ना विकास परिषद का नाम जिसमें प्रतियोगी का खेत एवं अन्य योजनाएं अर्न्तनिहित हैं।
4. गन्ना फसल ( शीघ्र पकने वाली / सामान्य पौधा / पेड़ी)..
5. गन्ना फसल के रूप में बोयी गयी स्वीकृत गन्ना किस्म का क्षेत्रफल...
6. कृषक के जोत का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में )..
7. प्रतियोगिता हेतु खेत का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)-
8. खेत का खसरा नम्बर तथा चौहद्दी खेत..
9. वर्तमान फसल से पिछली काटी गयी गन्ना फसल का उल्लेख..
10. क्या पिछली गन्ना फसल में स्वीकृत किस्म का बीज बोया गया था। हाँ/नही
11. कृषक के चयनित प्रतियोगिता प्लॉट में क्रॉप कटिंग में प्राप्त उपज (कु./हे.)...
12. चयनित किसान द्वारा विगत पेराई सत्र में चीनी मिल को की गयी औसत गन्ना आपूर्ति (कु./हे.)
13. आय दुगुना करने हेतु अपनायी गई अन्य फार्मिंग पद्धति (पशुपालन, कुक्कुट, मधुमक्खी, मत्स्य आदि). 14. कृषक के बैंक खाते का विवरण-
बैंक का नाम ( शाखा सहित )
विभागीय सत्यापन
खाता संख्या
1. उक्त लाभार्थी के अभिलेख प्राप्त किये गये एवं उक्त विवरण संलग्न आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि के अनुरूप सही है। मैंने उक्त का मौके पर भौतिक सत्यापन किया जो अभिलेखों के अनुसार सही पाया गया।
हस्ताक्षर सत्यापनकर्ता
गन्ना पर्यवेक्षक / गन्ना विकास निरीक्षक (मोबाइल नम्बर व नाम दिनांक सहित )
2. पुरस्कृत किये जाने हेतु अग्रसारण अधिकारी मेरे द्वारा समस्त अभिलेखों का मिलान किया गया. जो सही पाया गया। पुरस्कृत किये जाने हेतु संस्तुत ।
हस्ताक्षर- ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक (मोबाइल नम्बर व नाम दिनांक सहित )
IFSC कोड
लाभार्थी द्वारा घोषणा मैं यह घोषणा करता/करती हूँ कि उपरोक्त दी गयी सूचना मेरे संज्ञान में सही / सत्य हैं और मेरे द्वारा कोई तथ्य छुपाया नहीं गया है, मैं विभागीय नियमों / प्राविधानों से पूर्णतया भिज्ञ हूँ। यदि मेरे द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है और मैं विभागीय नियमानुसार पात्र नहीं पाया जाता / जाती हूँ तो मेरी पात्रता निरस्त कर दी जाए।
कृषक के हस्ताक्षर कृषक का नाम ...
(मोबाइल नम्बर व नाम दिनांक सहित )
तिथिः
क्रम संख्या...
गन्ना कृषक का नामः..
गन्ना समिति...
हस्ताक्षर गन्ना कृषक...
..पिता का नामः
गन्ना विकास परिषद..... ....................चीनी मिल...
गन्ना फसल ( शीघ्र पकने वाली / सामान्य / पेड़ी)
हस्ताक्षर गन्ना कृषक..
गन्ना पर्यवेक्षक का नाम..
नोटः- इस भाग को काटकर सम्बंधित कृषक प्रतियोगी को रसीद रूप में दिया जाए।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।