टॉयलेट की सीट को बिना घिन, ब्रश और हाथ लगाये करें साफ Publish Date : 21/09/2024
टॉयलेट की सीट को बिना घिन, ब्रश और हाथ लगाये करें साफ
अक्सर टॉयलेट सीट की सफाई करने में सभी लोग आनाकानी करते हैं, क्योंकि इससे उन्हे घिन आती है। ऐसे में ब्रश के द्वारा घंटों तक सीट के जिद्दी पीले दागों को हटाना काफी भारी काम होता है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में टॉयलेट सीट को साफ की कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे है, जिनकी सहायता से आप ब्रश को बिना टच किए ही अपने टॉयलेट की सीट को क्लीन कर सकते हैं।
यह तो आप जानते ही होंगे कि घर की साफ-सफाई का अंदाजा घर के टॉयलेट की सफाई को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। चाहे आपका घर कितना भी साफ क्यों न हो लेकिन यदि आपके टॉयलेट से गंदी स्मेल आ रही है तो घर पर आने वाले लोगों के सामने घर का इंप्रेशन खराब हो सकता है। इसके अतिरिक्त हैलथ पपर्ज से भी घर के टॉयलेट की साफ-सफाई रखना बहुत ही आवश्यक होता है।
यह बात अलग है कि टॉयलेट सीट को साफ करना बहुत ही असुविधाजनक होता है। ऐसे में आपकी टॉयलेट सीट पर जमा हुआ जिद्दी पीलापन आसानी के साथ जाता ही नही है और इस पीलेपन को हटाने के लिए सीट को बार-बार रगड़ते रहना किसी को भी पसंद नही होता है। ऐसे में आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसी तरकीब बता रहे हैं जिसका उपयोग कर आप अपने टॉयलेट की सीट के पीलेपन को कुछ मिनटों में साफ कर सकते हैं।
1. फिटकरी का उपयोग करें:- अपनी टॉयलेट सीट के जिद्दी पीले धब्बों को आप फिटकरी का उपयोग करके भी साफ कर सकते हैं। फिटकरी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसे पीसकर इसका बारीक पाउडर बना लेना चाहिए। इसके बाद इस पिसी हुई फिटकरी के चूर्ण को किसी टॉयलेट क्लीनर के साथ मिलाकर इसका गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए। इसके बाद तैयार किए गए पेस्ट को टॉयलेट सीट और गंदी टाइल्स के ऊपर अच्छी तरह से एप्लाई करें और इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दिया चाहिए। 15-20 मिनट के बाद फ्लश करते हुए अपनी टॉयलेट सीट को साफ कर लेना चाहिए। इस तरीके से आपकी टॉयलेट सीट का पीलापन दूर हो जाएगा।
2. सिट्रिक ऐसिड का उपयोगः- आपकी टॉयलेट सीट पर जमंे पीलेपन को दूर करने के लिए आप सिट्रिक एसिड का उपयोग भी कर सकते हैं। सिट्रिक एसिड से अपनी टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए आपको ब्रश को हाथ लगाने तक की आवश्यकता नही होती है और टॉयलेट सीट के जिद्दी पीले दाग भी आसानी के साथ रिमूव हो जाते हैं। अपने टॉयलेट की सीट को सिट्रिक ऐसिड से साफ करने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ा सा गर्म पानी अपनी टॉयलेट सीट के ऊपर डालना होता है। गर्म पानी को टॉयलेट सीट पर डालने के बाद सिट्रिक ऐसिड को टॉयलेट सीट के ऊपर छिड़क दें और लगभग 10 मिनट तक इसे ऐसा ही रहने दें। इसके कुछ देर के बाद फ्लश करते हुए अपनी टॉयलेट सीट को साफ कर लें। इसका प्रयोग करने से आपके टॉयलेट सीट का सारा पीलापन दूर हो जाएगा और टॉयलेट सीट एकदम चकाचक चमक उठेगी और इसके साथ ही टॉयलेट सीट पर जमा कीटाणु और बैक्टीरियाज भी रिमूव हो जाते हैं।
3. टॉयलेट सीट के पीले दाग हटाने के लिए ईनो पाउउर का करें उपयोगः- टॉयलेट सीट के पीलेपन को दूर करने के लिए ईनो के पाउडर का उपयोग भी किया जा सकता है। इस उर का उपयोग करने के लए सबसे पहले आप थोड़ा टॉयलेट क्लीनर लें और अब इसमें ईनो पाउडर को मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस प्रकार से तैयार किए गए इस घोल को अपनी टॉयलेट सीट और गंदी टाइल्स पर डालकर इसे कम से कम 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 15 मिनट के बाद फ्लश को ऑन कर दें। ऐसा करने से आपके टॉयलेट की सारी गंदगी दूर हो जाएगी और आपको इसके लिए अधिक मेहनत भी नही करनी पड़ेगी।