गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने के लाभ Publish Date : 16/08/2024
गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने के लाभ
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
1. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से खरपतवार का नियंत्रण हो जाता है।
2. गन्ने में मिट्टी चढ़ाने से इसकी जड़ों का विकास बहुत ही तीव्र गति से होता है और गन्ने की नई जड़ें मृदा से सूक्ष्म पोषक तत्वों का शोषण तेजी से करके पौधों को प्रदान करती हैं जिससे गन्ने का पौधा तेजी से वृद्वि और विकास करता है।
3. गन्ने पर मिट्टी चढ़ाने से पौधों की जड़ों की नीचे वाली ग्रन्थियां तेजी से बढ़ती हैं, जिसके चलते सूक्ष्म पौषक तत्व एवं खनिज पदार्थ अधिक मात्रा में एकत्र होते हैं और पौधा इन सभी तत्वों को आसानी से ग्रहण कर लेता है।
4. गन्ने पर मिट्टी चढ़ाने से सूर्य का प्रकाश सीधा गन्ने की जड़ों तक पहुँचता है, जिसके चलते पौधें प्रकाश संलेषण की क्रिया को अच्छी तरह से कर पाते हैं और इसके फलस्वरूप गन्ने के पौधे अधिक लम्बे और मोटे होते हैं।
5. गन्ने पर मिट्टी चढ़ाने से गन्ने के पौधें गिरते नही है।
6. गन्ने में मिट्टी चढ़ाने से सिंचाई करने में सुविधा रहती है।
7. गन्ने में मिट्टी चढ़ाने से खेत में जल निकास की व्यवस्था अच्छी रहती है, जिससे अतिरिक्त जल को आसानी से खेत से बाहर निकाला जा सकता है।
8. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों से फसल को कम नुकसान होता है, पशु नालियों से होता हुआ खेत से बाहर निकल जाता है और गन्ना टूटने से बच जाता है।
9. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से आँधी तथा तूफान से होने वाली हानियां भी काफी कम हो जाती हैं।
10. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से गन्ने की फसल में रोग एवं कीटों का प्रकोप भी कम होता है क्योंकि अधिकतर कीट घास में अंड़े देते हैं जो व्यस्यक होकर गन्ने की फसल को काफी हानि पहुँचाते हैं।
11. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से गन्ने की फसल में चूहों के द्वारा होने वालाप नुकसान काफी हद तक नियंत्रित हो जाता है क्योंकि गन्ने की जड़ों पर मिट्टी चढ़ जाने और खरपतवरों के नष्ट हो जाने के कारण चूहें गन्ने की फसल को कम नुसान पहुँचाते हैं।
12. गन्ने की फसल में मिट्टी के चढ़ाने से गन्ने की कटाई काफी सुविधाजनक होती है और इसकी कटाई सतह से आसानी से की जा सकती है।
13. गन्ने में मिट्टी के चढ़ाने से गन्ने की पेड़ी फसल के कल्ले अधिक संख्या में निकलते है।
14. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से कीटनापशक एवं खाद आदि का स्प्रे करने में काफी सुविधा रहती है।
15. गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने से अगली बुआई के लिए गन्ने का बीज अधिक स्वरूथ और रोग मुक्त होता है जो कि बुआई करने के लिए सर्वोत्तम रहता है।
16. गन्ने की फसल में मिट्टी के चढ़ाने से गन्ने की उपज में भी लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक की वृक्ष् िहो जाती है।
अतः समस्त कृषक बन्धुओं से अपील की जाती है कि वह अपनी गन्ने की फसल में मिट्टी अवश्य चढ़ाएं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।