3 जुलाई, 2024 से सेल फोन की दरें बढ़ा दी गईं Publish Date : 18/07/2024
3 जुलाई, 2024 से सेल फोन की दरें बढ़ा दी गईं
प्रोफेसर आर एस सेंगर
3 जुलाई, 2024 से इस देश में सेल फोन की दरें बढ़ा दी गईं। उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ा सीधा असर, मोबाइल कम्पनियों की हुई चांदी
★ देश के 109 करोड़ से अधिक सेल फोन यूजर्स, रिलायंस, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आदि कंपनियों का सेल फोन इस्तेमाल करते हैं।
★ इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।
★ हिंदुस्तान के सेल फोन मार्केट में केवल तीन सेल फोन ऑपरेटर हैं। जिनके अन्तर्गत-
● रिलांयस जियो - 48 करोड़ यूजर्स।
● एयरटेल - 39 करोड़ यूजर्स।
● वोडाफोन आइडिया - 22 करोड़ 37 लाख यूजर्स।
★ ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल फोन कंपनियां अपने हर सेल फोन कस्टमर से 152.55 पैसे प्रति माह कमाती हैं।
★ 27 जून को रिलायंस जियो ने अपने रेट 12 प्रतिशरत से 27 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।
★ 28 जून को एयरटेल ने अपने रेट 11 प्रतिशत से 21 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।
★ 29 जून को वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रेट 10 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।
★ तीनों कंपनियों ने सलाह कर सिर्फ 72 घंटे में सेलफोन चार्जेस बढ़ाने की घोषणा की।
★ अगर हम सेल फोन कंपनियों का औसत देखें तो पता चलता है कि...
● Reliance Jio के प्रत्येक यूजर पर 30.51 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी सालाना 17,568 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी।
● AIRTEL के यूजर्स पर 22.88 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी सालाना- 10,704 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी।
● VODAPHONE IDEA के यूजर्स पर 24.40 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी सालाना- 6,552 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।