विदेश में पढ़ने के लिए छात्र वीजा कैसे प्राप्त करें Publish Date : 06/05/2024
विदेश में पढ़ने के लिए छात्र वीजा कैसे प्राप्त करें
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
‘छात्र वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति पत्र देने के साथ ही शुरू हो जाती है’-
विदेश में पढ़ाई के लिए छात्र वीजा ऐसे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिनका उद्देश्य विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त करना है। विभिन्न देशों में वीजा के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं अथवा आवश्यकताएं होती हैं। इसलिए आपका पहला कदम संबंधित देश की दूतावास वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना होना चाहिए। छात्र वीजा प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए और अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए अपनी प्रवेश/आवेदन प्रक्रिया की एक सुनियोजित योजना बनाकर आप समय पर आसानी से छात्र वीजा प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
क्या है छात्र वीजा
छात्र वीजा एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज होता है, जिसमें आमतौर पर छात्र के पासपोर्ट पर मुहर लगाकर कानूनी रूप से विदेश में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाती है। यह वीजा उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। विभिन्न देशों के लिए छात्र वीजा कोर्स या आवेदक की अध्ययन अवधि के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
अवधि व पाठ्यक्रम के आधार पर वर्गीकरण
छात्र वीजा को अल्पकालिक या दीर्घकालिक दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। अल्पकालिक वीजा किसी शॉर्ट- टर्म कोर्स या डिप्लोमा प्रमाण-पत्र कोर्स के लिए दिया जाता है और इसकी अवधि तीन से ग्यारह माह तक की होती है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न डिग्री कोर्सेज के लिए दीर्घकालिक वीजा अधिकतम पांच साल तक के लिए दिया जाता है।
इसमें इंटर्नशिप और छह महीने के शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेशन प्रोग्राम इत्यादि भी शामिल हो सकते हैं। वहीं कुछ देश पाठ्यक्रम की अवधि के साथ-साथ कोर्स के आधार पर छात्र वीजा को वर्गीकृत करते हैं। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट और किसी व्यावसायिक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्र हो सकते हैं।
भाषा प्रवीणता भी है जरूरी
अधिकतर छात्र अंग्रेजी भाषी देशों में अध्ययन करने की योजना बनाते हैं, इसलिए वीजा के लिए अवेदन करने वाले सभी छात्रों को अंग्रेजी में लिखित और मौखिक संवाद के लिए एक प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होता है। यह आमतौर पर टीओईएफएल, आईईएलटीएस या पीटीई जैसे विभिन्न अंग्रेजी भाषा परीक्षणों में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदान किया जाता है।
वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया
छात्र वीजा की आवेदन प्रक्रिया आपके विश्वविद्यालय द्वारा आपको स्वीकृति पत्र देने के साथ ही शुरू हो जाती है। एक बार स्वीकृति पत्र मिल जाने के बाद आप इसके लिए आवेदन प्रारंभ कर सकते हैं। छात्र वीजा के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में छात्र केवल अपनी एक प्रोफाइल बनाकर आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में भरे हुए फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होता है। इसके बाद आपने जिस भी देश में वीजा के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार एक निश्चित शुल्क का भी भुगतान करना अनिवार्य होगा।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।