
ग्रीष्मकालीन सब्जियों की नर्सरी की तैयारी Publish Date : 04/03/2025
ग्रीष्मकालीन सब्जियों की नर्सरी की तैयारी
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 रेशु चौधरी
1. उपयुक्त फसलें
कद्दू वर्गीय सब्जियां: लौकी, करेला, तरबूज, खरबूजा, कद्दू, ककड़ी आदि।
अन्य सब्जियां: बैंगन, मिर्च, टमाटर आदि।
2. मिट्टी की तैयारी
- 2 किग्रा वर्मी कम्पोस्ट, 25 ग्राम ट्राइकोडर्मा और 75 ग्राम एनपीके प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलाएं।
- 10 दिन पहले खाद डालने से मिट्टी में पोषक तत्व अच्छी तरह मिल जाते हैं।
3. बीज की बुवाई
- बीजों को 2 सेंटीमीटर गहराई पर लाइनों में बोएं. तथा नमी बनाए रखने के लिए ऊपर से हल्की मिट्टी और पुआल डालें।
4. सिंचाई एवं रोग प्रबंधन
पानी आवश्यकतानुसार दें, लेकिन जलभराव न होने दें। जैविक नियंत्रण विधियों से रोगों की रोकथाम करें।
मुख्य खेत में पौधों का स्थानांतरण
30-35 दिन बाद जब पौधे पर्याप्त रूप से विकसित हो जाएं, तब फरवरी के महीने में मौसम अनुकूल होने पर इन्हें मुख्य खेत में रोपित करें। पौधों को पर्याप्त दूरी पर लगाएं ताकि उनका अच्छा विकास हो सके। सिंचाई, उर्वरक प्रबंधन और कीट नियंत्रण का ध्यान रखें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।