नाक के बारे में Publish Date : 10/07/2023
नाक के बारे में -
खुदकरन से खुली है, जो आपको अपनी नाक के ठीक नीचे ही मिलेगी।
-टॉम विल्सन, कार्टूनिस्ट।
एक बार किसी की नाक के कटने के बाद उसे सूँघने के लिए गुलाब देने का कोई अर्थ नही है।
- एक भारतीय कहावत।
जिसकी नाक ऊँची होती है, उसे लगता है कि हर कोई उसी की बाते कर रहा है।
- थॉमस वुलर, अंग्रेज दार्शनिक एवं इतिहासकार।
आदमी की जुबान ही अक्सर उसकी नाक को कटवा देती है।
- अज्ञात।
भीड़ की नाक उसकी कल्पनाशीलता होती है और इसीके माध्यम से किसी भी समय, चुपचाप बहुत ही आसानी के साथ किया जा सकता है।
- एडगर जे, अमेरिकन कवि।
आपकी नाक बदसूरत है तो कोई बात नही, जब तक आप उससे सांस ले रहे हैं।
- एक अफ्रीकी कहावत।
नाक को दबाने से व्यक्ति का मुँह खुलता है।
- एक कहावत।
अगर आप खुशी को ढूँढ़ रहें तो उसे आप ढूँढ़ ही लेंगे, जैसे काई बूढ़ी महिला अपने खोए हुए चश्में को हर समय अपनी नाक पर ही सुरक्षित पाती है।
- गोश विलिंग्स, 19वीं सदी के अमेरिकी विदूषक एवं हास्य रस के लेखक।