आईआईटी, मद्रास का ‘‘स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम’’ Publish Date : 05/10/2024
आईआईटी, मद्रास का ‘‘स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम’’
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत आठ सप्ताह के दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं, जो डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर आधारित हैं। आईआईटी मद्रास से जुड़े स्कूलों के छात्र इस प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं।
इन स्कूलों के ग्यारहवीं में पढ़ने वाले किसी भी स्ट्रीम के छात्र डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कोर्स में, जबकि गणित और भौतिकी का अध्ययन करने वाले छात्र इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम कोर्स में आवेदन करने के पात्र हैं। छात्रों के प्रदर्शन को परखने के लिए कोर्स से संबंधित एक ऑनलाइन असाइनमेंट दिया जाएगा, जिसे छात्र दो सप्ताह की समयावधि के भीतर जमा कर सकते हैं।
कोर्स को पूरा करने के पश्चात सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन, आईआईटी मद्रास की ओर से ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दोनों कोर्सेज 21 अक्तूबर, 2024 से आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक छात्र आधिकारिक लिंक Tinyurl.com/3m6dmispy पर जाकर 07 अक्तूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।