एनर्जी का पावर हाउस है मखाना के लड्डू Publish Date : 13/09/2024
एनर्जी का पावर हाउस है मखाना के लड्डू
डॉ0 रेशु चौधरी एवं सरिता सेंगर
इस तरीके से करें तैयार; आपको ताकत का मिलेगा डबल डोज़
हम जानते हैं कि मखाना के लड्डू पोषण से भरपूर होते हैं और इनका स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है। आप इसे आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
मखाना लड्डू बनाने का आसान तरीका-
मखाना से बने ड्राई फ्रूट और लड्डू में पोषण का खज़ाना छिपा हुआ है। मखाना के लड्डू न सिर्फ हेल्दी होते हैं, बल्कि इनका स्वाद भी लाजवाब होता है। एक बार इन्हें बनाकर स्टोर किया जाए तो इन्हें कई दिनों तक खाया जा सकता है। मखाना ड्राई फ्रूट्स लड्डू में पोषक तत्वों का भंडार होता है, ऐसे में इन्हें एनर्जी का पावर हाउस भी कहा जा सकता है।
रोजाना दूध के साथ एक मखाना के लड्डू को खाने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही हड्डियां और मसल्स को भी नई जान मिलेगी। आपने अगर कभी मखाना लड्डू नहीं बनाए हैं तो हमारी बताई विधि से इन्हें बेहद आसानी से घर में ही तैयार किया जा सकता है।
मखाना के लड्डू बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्रीः
- मखाने - 2 कप
- गुड़ - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
- घी - 2-3 बड़े चम्मच
- सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश) - 1/2 कप (बारीक कटे हुए)
- इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच
मखाना के लड्डू बनाने की विधि
मखाना के लड्डू पौष्टिकता से भरपूर होते हैं यह तो हम सब जानते ही हैं। इन्हें घर पर बनाना भी बहुत सरल होता है। इसके लिए सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन में मखाने को डालें और उन्हें धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि वे हल्के सुनहरे न हो जाएं। इसके बाद मखाने कड़ाही से निकाल लें और उनके टुकड़े कर लें। अब एक अलग पैन में गुड़ और थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर इसे पिघलाएं। जब एक तार की चाशनी बनकर तैयार हो जाए तो आप गैस को बंद कर दें।
अब एक नॉनस्टिक पैन में थोड़ा सा घी डालें और उसमें काजू, किशमिश और बादाम को डालकर हल्का सा भून लें। इसके बाद भूने हुए मखाने के टुकड़े, गुड़ की चाशनी, सूखे मेवे और इलायची पाउडर को एक बर्तन में मिलाएं। अब सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करते हुए मिश्रण तैयार कर लें।
अब आपका मखाना के लड्डू बनाने का मिश्रण रेडी हो चुका है। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाने के बाद हाथों में थोड़ा सा घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें। तैयार लड्डू को एक प्लेट में रखते जाएं और ठंडा होने दें। स्वाद और पोषण से भरे मखाना लड्डू बनकर तैयार हो चुके है। लड्डुओं के सैट हो जाने के बाद इन्हें किसी एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।