छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का अवसर Publish Date : 06/03/2024
छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का अवसर
डॉ0 आर. एस. सेंगर
आगा खान फाउंडेशन की ओर से स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिए आगा खान फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की शुरुआत की गई है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य विकासशील देशों के होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत आवेदन करने के लिए छात्रों के पास एक अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसके अतिरिक्त छात्रों के पास पेशेवर अनुभव, लीडरशिप स्किल व अन्य निर्धारित कौशल होने चाहिए।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 30 वर्ष से कम उम्र के पेशेवरों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित छात्रों को पाठ्यक्रम की अवधि पूरी होने तक ट्यूशन फीस और रहने का खर्च प्रदान किया जाएगा। आवेदकों के पास पिछली कक्षा के प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024
आवेदन लिंकः http://tinyurl-com/mr4r9aad
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।