छात्रों को मिलेगी 50 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप Publish Date : 04/03/2024
छात्रों को मिलेगी 50 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप
डॉ0 आर. एस. सेंगर
पूर्णकालिक एमई और एमटेक कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों के लिए केबीआई सफलता स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्रों ने कक्षा 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और बीई व बीटेक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। केबीआई सफलता स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले छात्र ही आवेदन के पात्र हैं।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित छात्रों को 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदकों के पास 10वीं/ 12वीं / डिप्लोमा के प्रमाण-पत्र, पिछली कक्षा के प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, फीस रसीद, एडमिशन लेटर व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
केबीआई सफलता स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत मिलने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथिः 11 मार्च, 2024
आवेदन लिंक% http://tinyurl-com/55rfkrnm
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।