
कृषि विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का प्लेसमेंट Publish Date : 19/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का प्लेसमेंट
सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का प्लेसमेंट किया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, आगरा के द्वारा डेरी टेक्नोलॉजी तथा कृषि स्नातक के 12 छात्रों का चयन कंपनी हेतु किया गया। कृषि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है।
सहज कंपनी के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव डॉक्टर संदीप अंटील ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, जिसमें 1,31,000 दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं जिनमें से 52 प्रतिशत महिलाएं है, इन्होंने लगभग 30 करोड़ का शेयर कंपनी में जमा किया हुआ है। डॉ संदीप ने बताया कंपनी 5,200 गांव से दूध संग्रहण का काम कर रही है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कंपनी दुग्ध के उत्पादों को को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। डॉ संदीप ने बताया गत वर्ष में कंपनी द्वारा लगभग 13,000 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है।
डॉ संदीप कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह को आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में कंपनी यहां के छात्रों को और अधिक प्लेसमेंट में प्राथमिकता देगी, क्योंकि डेरी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डॉ आर. एस. सेंगर ने बताया कृषि विश्वविद्यालय की शिक्षा शोध एवं प्रसार के कार्यों में विशेष उपलब्धि होने के कारण काफी कंपनियां विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं और यह एक अच्छी शुरुआत है। इससे भविष्य में विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग और अधिक कंपनियों में बढ़ेगी, जिससे छात्रों को रोजगार प्राप्त हों सकेगा।
इस अवसर पर कंपनी के भास्कर चंद्र तिवारी, अमित कुमार एवं अमित कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सह निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत डॉ आर. एस. सेंगर के द्वारा किया गया। कंपनी के सभी अधिकारियों ने कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह से मुलाकात कर कंपनी की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताया।