
भारत की सेना के द्वारा सत्य और न्याय का प्रहार Publish Date : 07/05/2025
भारत की सेना के द्वारा सत्य और न्याय का प्रहार
अभी एक दिन पहले ही वैश्विक मंचों ने पाकिस्तान की तमाम दलीलों को नकारते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से कुछ कठोर प्रश्न किए थे। डरा सहमा पाकिस्तान अभी इन प्रश्नों का उत्तर ढूंढने की नाकाम कोशिश में लगा ही था कि हमारी सेना ने सत्य के पक्ष में न्याय का कठोर दंड पाकिस्तान में छिपे इस्लामिक आतंकवादियों को देना शुरू भी कर दिया है।
अपना देश केवल बुद्ध की ही बात नहीं करता, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अशोक महान की तरह ही निर्णायक युद्ध भी हम कर सकते हैं। इसका स्पष्ट संदेश आतंकियों और उनके आकाओं को अपनी सेना ने आज दिया है। एक तरफ आए दिन पाकिस्तानी गीदड़ भभकियों के बीच अनेक चर्चाएं चल रही थीं, वहीं अपनी सेना शांत रहते हुए आतंकी ठिकानों की जानकारियां इकट्ठी कर रही थी और आज रात्रि के अंतिम प्रहार में दिया गया यह उत्तर उनके लिए था जो पहलगाम में नाम पूछकर और पेंट खुलवा कर हिन्दुओं की हत्याएं कर रहे थे।
वास्तव में बात अभी समाप्त नहीं हुई है, करोड़ों भारतीयों के द्वारा सेना को दिया गया मनोबल सीमा पार आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए है,। इस बार केवल आतंकवादियों को समाप्त नहीं किया जाना है बल्कि आतंक की फैक्ट्री को ही समाप्त करना है और यही हमारा उद्देश्य है।