
विश्व साइंटिस्ट और यूनिवर्सिटी रैंकिंग मैं कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक भी शामिल Publish Date : 31/01/2025
विश्व साइंटिस्ट और यूनिवर्सिटी रैंकिंग मैं कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक भी शामिल
अमेरिकी रैंकिंग एजेंसी एड साइंटिफिक इंडेक्स की ओर से वर्ष 2025 की वर्ड साइंटिस्ट एंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। विश्व के टॉप वैज्ञानिकों में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के शिक्षक भी शामिल हैं। इस रैंकिंग लिस्ट में कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट और विभागाध्यक्ष डिवीज़न ऑफ़ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी तथा प्रोफेसर मुकेश कुमार विभागाध्यक्ष फ्लोरीकल्चर एवं लैंडस्कैपिंग को भी स्थान प्राप्त हुआ है।
Profesor R. S. Sengar Profesor Mukesh Kumar
इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्रोफेसर आर. एस. सेगर तथा प्रोफेसर मुकेश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की रैंकिंग जारी करने के साथ ही इंडिया एशिया और वर्ल्ड रैंकिंग भी जारी की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर जहां वैज्ञानिकों का नाम तो रोशन होता ही है, साथ ही विश्वविद्यालय को नेक रैंकिंग में भी स्थान बनाने मे उपयोगी साबित होता हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर. एस. सेंगर तथा डॉ मुकेश कुमार को रैंकिंग में शामिल किया गया है। इन दोनों वैज्ञानिकों के शोध पेपर अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में हाई रेटिंग में प्रकाशित किए गए हैं, जिनका उपयोग बड़े पैमाने पर अन्य शोधकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं। यह उसी का परिणाम है कि उनके सटेशन भी विगत वर्षों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन लोगों का शोधकार्य उच्च श्रेणी का होने के कारण ही इन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विश्वविद्यालय के साथ-साथ अपना भी नाम अग्रणीय वैज्ञानिकों में शामिल किया है।
यदि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओवरऑल रैंक की बात करें तो विश्व में इस विश्वविद्यालय को 9303वां स्थान प्राप्त हुआ है तो भारत में इसको 1015वां स्थान प्राप्त हुआ है।