राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-2024 के परिणाम घोषित किए गए Publish Date : 21/01/2025
राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-2024 के परिणाम घोषित किए गए-
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतियोगिता में घोषित विजेता गन्ना किसानों के नाम इस प्रकार से हैं-
1. श्री कौशल कुमार पुत्र श्री हरिसरन लाल, ग्राम कुर्रिया ढोंढ़ो, जोन-तिलहर, जिला- शाहजहाँपुर ने शीघ्र पौधा संवर्ग में 2632.00 कुं0/हे0 की उपज प्राप्त कर प्रदश में प्रथम स्थान पर कब्जा किया है।
2. श्री कालूराम पुत्र श्री रामनारायण, ग्राम इंदरीशपुर, जोन-खतौली, जिला मुजफ्फरनगर ने पेड़ी संवर्ग में 2137.00 कुं0/हे0 उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
3. श्री गिरीश कुमार पुत्र श्री अमर सिंह, ग्राम चिंगरावटी, जोन-अगौता, जिला- बुलंदशहर ने सामान्य पौधा संवर्ग के अंतर्गत 1680.00 कुं0/हे0 की उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
4. श्री नीरज कुमार पुत्र श्री ओंकार सिंह, ग्राम खालौर, जोन-अनूपशहर, जिला- बुलंदशहर ने ड्रिप विधि से सिंचाई पौधा संवर्ग में 1988.50 कुं0/हे0 उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
5. श्री विपिन कुमार पुत्र नरेन्द्र, ग्राम दुल्हौरा, जोन-मंसूरपुर, जिला- मुजफ्फरनगर ने ड्रिप विधि से सिंचाई-पेड़ी संवर्ग में 1993.00 कुं0/हे0 की उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
6. श्री राजीव यादव पुत्र श्री जयचंद, गाम-सुखुर्रू, जोन- अनूपशहर, जिला- बुलंदशहर ने युवा गन्ना किसान- पौधा संवर्ग में 1872.00 कुं0/हे0 की उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
7. श्री पंकज शर्मा पुत्र श्री कुँवरपाल शर्मा, ग्राम- खनौदा, जोन- अनूपशहर, जिला- बुलंदशहर, ने युवा गन्ना किसान- पेड़ी संवर्ग में 1806.50 कुं0/हे0 की उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथाम स्थान प्राप्त किया है।