कृषि विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी के द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान Publish Date : 05/01/2025
कृषि विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी के द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान
कृषि विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी के द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज आफ एग्रीकल्चर के सभागार में एलुमनाई मीट के दौरान छात्राओं के द्वारा एक कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम दौरान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने छात्र-छात्राओं की सराहना की। कार्य्क्रम में कृषि महाविद्यालय के सभागार में अधिष्ठाता कृषि, प्रोफेसर विवेक धामा, निदेशक ट्रेंनिंग ऑफ प्लेसमेंट, प्रोफेसर आर एस सेंगर, एसोसिएट डायरेक्टर ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट, प्रोफेसर डी बी सिंह, कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष डॉ विनीता, सदस्य अल्का मिश्रा, डॉक्टर कृतिका सिंह की उपस्थिति में 28 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान के रूप में इन सभी छात्र-छात्राओं को ₹1000 कैश प्राइज के साथ-साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कल्चरल प्रोग्राम में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को एल्यूमिनी संगठन के सदस्यों द्वारा 31000 रुपए देकर सम्मानित किया गया था। यह धनराशि इन छात्र-छात्राओं के बीच वितरित कर दी गई।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हेतु अधिष्ठाता कृषि, डॉ विवेक धामा, निदेशक ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ डी वी सिंह, कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर विनीता, डॉक्टर कृतिका सिंह एवं डॉक्टर अलका मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।