शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को दिया गया कृषि विज्ञान का तकनीकी ज्ञान      Publish Date : 25/12/2024

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को दिया गया कृषि विज्ञान का तकनीकी ज्ञान

सरधना ब्लॉक के विभिन्न कंपोजिट विद्यालयों के 170 बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ का इंस्पायर अवार्ड के तहत शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने वहां विभिन्न महाविद्यालयों एवं उनमें उपस्थित प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और नई तकनीकी को अच्छे से जाना। उन्होंने कॉलेज ऑफ़ बायोटेक की टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया और वहां होने वाले नए-नए प्रयोगों के बारे में जाना बच्चों के लिए यह सब बहुत नया और ज्ञानवर्धक था।

बच्चे सब देखकर और जानकर बहुत उत्साहित हुए और आगे इस क्षेत्र में कार्य करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की। भ्रमण करवाने में प्रोफेसर आर.एस. सेंगर, प्रोफेसर डी. वी. सिंह, प्रोफेसर पंकज चौहान, डॉ नीलेश कपूर, डॉ विपिन कुमार एवं सुधांशु कुमार ने सहयोग किया। उन्होंने बच्चों को विश्वविद्यालय में चलने वाले विभिन्न महाविद्यालयों व विभिन्न कोर्सों के बारे में भी जानकारी दी और भविष्य के लिए रोजगार परक कोर्सों के बारे में बताया ।

                              

छात्रों के साथ अध्यापक शरद कुमार, वीरेंद्र, पंपोश, मुनेंद्र सिंह, मोनिका चौधरी, विभा जैन, जिले सिंह, प्रमोद, त्रिलोक, अभिषेक, संजीव, चित्रा, शालिनी, उदयवीर, सतीश, रेखा, रेनू, सरिता, रेशमा इत्यादि उपस्थित रहे।