बरसात है फसलों के लिए लाभकारी Publish Date : 09/12/2024
बरसात है फसलों के लिए लाभकारी
आज अचानक हुई बरसात फसलों के लिए काफी लाभकारी है। रबी की फसलों के लिए कम तापमान की आवश्यकता होती है जिससे उनमें उपापचय की क्रिया ठीक से हो सके। आज की बारिश के चलते तापमान में अचानक और तेजी से गिरावट आएगी, जिससे फसलों को लाभ होगा। इन दिनों गेहूं, गन्ना आलू, सरसों, मटर, तथा अन्य सब्जियों की फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी साबित होगी और इससे इन फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी।
इस बारिश के माध्यम से पौधें वातावरण से प्राकृतिक नाइट्रोजन फिक्सेशन प्राप्त कर सकेंगे, जिसको फिजिकल नाइट्रोजन फिक्सेशन के नाम से जाना जाता है। यह बरसात पौधों को नेचुरल तरीके से नाइट्रोजन उर्वरक की थोड़ी मात्रा उपलब्ध करा देती हैं, जिससे पौधों में वृद्धि अच्छी होती है। इसलिए किसानों को इन दिनों बारिश का इंतजार रहता है और निश्चित रूप से यह वर्षा रबी की फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए लाभकारी ही सिद्व होगी।