गन्ने की घटतौली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी: उप गन्ना आयुक्त Publish Date : 30/11/2024
गन्ने की घटतौली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी: उप गन्ना आयुक्त
उप गन्ना आयुक्त बरेली परिक्षेत्र राजीव राय के द्वारा बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के मिल गेट संख्या एक व दो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तौली जा चुकी ट्रॉली को दोबारा से तौला गया। वेब्रीज के द्वारा ट्रॉली का वही वेट प्रदर्शित किया गया जो कि पूर्व में तौल पर्ची पर अंकित था। उप गन्ना आयुक्त ने मौके पर उपस्थित किसानों से पेयजल, रात्रि विश्राम और गन्ना तौल के सम्बन्ध में किसानों से फीड बैक भी लिया।
उप गन्ना आयुक्त ने निर्देश जारी किए कि चीनी मिल गन्ना किसानों की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित कर, चीनी मिल के एक वरिष्ठतम अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त करे। उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन अनवरत रूप से कार्यरत रहना चाहिए। इस कंट्रोल रूम में गन्ना किसान गन्ना खरीद आदि के सम्बन्ध में कोई शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक तौल केन्द्रों पर डिजिटल डिस्प्ले किसी ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जहाँ से गन्ना तुलवाने वाला किसान उसे आसानी से देख सकें। उप गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त कृषकों के गन्ना तौल में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज की शुद्वता की जांच के लिए टीमों का गठन कर प्रत्येक क्रय केन्द्र की अच्छी तरह से जांच करा लें और यदि जांच के दौरान कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज अशुद्व पाया जाता है तो उक्त चीनी मिल के तौल लिपिक एवं अध्यासी के विश्द्व उत्तर प्रदेश वैक्यूम पैन शुगर फैक्ट्रीज लाइसेंसिंग ऑर्डर, 1969 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही सुनिशिचत् की जाए।
घटतौली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जब कभी कहीं भी कोई अनियमितता सामने आती है तो निरीक्षण रिपोर्ट पंजीकृत डाक/विशेष वहाक के माध्यम से विधिक कार्यवाही के लिए गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त को उसके मूल रूप में ही इप्रेषित की जानी चाहिए। इससे संबन्धित अशुद्व कांटा/घटतौली के प्रकरण में 24 घंटे के अंदर ही सम्बन्धित तौल लिपिकों के लाईसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे।
इस औचक निरीक्षण के दौरान खुशी राम भार्गव, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत, राम भद्र द्विवेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, मनोज कुमार साहू ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।