कृषि विश्वविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का समापन Publish Date : 29/11/2024
कृषि विश्वविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का समापन
आज दिनांक 29.11.2024 को मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य खेल-कूद मैदान में वार्षिक खेल-कूद, 2024 (दिनांक 27-29 नवम्बर, 2024) प्रतियोगिताओं का समापन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि डा0 के0 के0 सिंह, माननीय कुलपति महोदय एवं विशिष्ट अतिथि श्री विजय तोमर, एशियन सिल्वर मेडीलिस्ट (लम्बी कूद) के द्वारा किया गया।
श्री विजय तोमर, एशियन सिल्वर मेडीलिस्ट (लम्बी कूद) समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 डी0 के0 सिंह ने मुख्य अतिथि डा0 के0 के0 सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री विजय तोमर एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों/सभी अतिथियों और छात्र/छात्राओं का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डा0 के0 के0 सिंह, कुलपति जी के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं कों खेल में उत्साह पूर्वक एवं अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया, उन्होने कहा कि खेल-कूद हमारे संर्वागीण विकास के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ कैरियर के दृष्टिकोण से भी यथोचित है।
विशिष्ट अतिथि श्री विजय तोमर, ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रों को किसी भी खेल को खेल भावना की दृष्टि से ही खेलना चाहिये और बार-बार प्रयास करना चाहिये अन्त में कामयाबी एक दिन स्वयं प्राप्त होगी तथा उत्कृष्ट खेल के माध्यम से कैरियर की सम्भावनाएं तलाश करनी चाहिये। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियनशिप के विजेता कृषि महाविद्यालय एवं उप विजेता जैव प्राद्योगिकी महाविद्यालय रहे।
छात्रा वर्ग बेस्ट एथलीट के उप विजेता कु0 पलक बालियान एवं विजेता कु0 अंशी तथा छात्र वर्ग में बेस्ट एथलीट उप विजेता लवलेश एवं विजेता अनमोल शर्मा रहे। इस अवसर पर डा0 रामजी सिंह, श्री पंकज कुमार चतुर्वेदी, डा0 बी0 आर0 सिंह, डा0 विवेक, डा0 बिजेन्द्र सिंह, डा0 आर0 कुमार, डा0 तरूण कुमार सरकार, डा0 पंकज कुमार, डा0 कमल ख्लिाड़ी, डा0 पी0 के0 सिंह, डा0 आर0 एस0 सेंगर, डा0 आर0 एन0 यादव, डा0 विपिन कुमार, डा0 श्रिया रावत, डा0 हेम सिंह, डा0 पीयूष तोमर, डा0 पुरूषोत्तम, रितुल सिंह एवं श्री सी0पी0 सिंह आदि सभी गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 विपिन कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डा0 आर0 एन0 यादव के द्वारा किया गया ।