कृषि विश्वविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन      Publish Date : 28/11/2024

कृषि विश्वविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन

आज दिनांक 28.11.2024 को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य खेल के मैदान में वार्षिक खेल-कूद, 2024 (दिनांक 27 - 29 नवम्बर 2024) के अन्तर्गत दिनांक 28.11.2024 की प्रतियोगिताओं में शाटपुट प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र वर्ग से पी0एच0टी0 महाविद्यालय से छात्र कृष्णा ने प्रथम, पशु चिकित्सा महाविद्यालय से रजत ने द्वितीय एवं जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से अभिषेक ने तृतीय स्थान तथा इसी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय से पलक ने प्रथम, अंशी ने द्वितीय एवं राजश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया।

                                            

ऊॅची कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र वर्ग से पी0एच0टी0 महाविद्यालय से छात्र  अमन ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय एवं उद्यान महाविद्यालय से चन्द्र प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी0 दौड. प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र वर्ग से कृषि महाविद्यालय से छात्र अनमोल ने प्रथम, उद्यान महाविद्यालय से लवलेश ने द्वितीय एवं पी0एच0टी0 महाविद्यालय से प्रान्सू ने तृतीय स्थान तथा इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय से रीता ने प्रथम, पलक ने द्वितीय एवं जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, से शिप्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी दौड़ के अन्तर्गत छात्र वर्ग से पी0एच0टी0 महाविद्यालय के प्रान्सू ने प्रथम, अमन ने द्वितीय एवं कृषि महाविद्यालय से अनमोल ने तृतीय स्थान तथा इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से नेहा ने प्रथम, शुगरकेन सांइस महाविद्यालय से स्वाती ने द्वितीय एवं जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से शिप्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

                                           

1500 मी0 दौड़ के अन्तर्गत छात्र वर्ग से पी0एच0टी0 महाविद्यालय से विदित ने प्रथम, प्रान्सू ने द्वितीय एवं कृषि महाविद्यालय से देवेन्द्र ने तृतीय स्थान तथा इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में जैव प्रौद्योगिकी  महाविद्यालय से नेहा ने प्रथम, कृषि महाविद्यालय से अंशी ने द्वितीय एवं शुगरकेन सांइस महाविद्यालय से स्वाती ने तृतीय स्थन प्राप्त किया। 4x100 रिले दौड के अन्तर्गत छात्र वर्ग से उद्यान महाविद्यालय प्रथम, कृषि महाविद्यालय द्वितीय एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय तृतीय स्थान तथा इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय प्रथम से रीता ने प्रथम, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय द्वितीय एवं तकनीकी महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

                                       

उक्त प्रतियोगिताओं में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डा0 डी0के0 सिंह, सह अधिष्ठाता, छात्र कल्याण (खेल-कूद) डा0 आर0एन0 यादव, समन्वयक, स्पोर्ट काउन्सिल कमेटी, डा0 विपिन कुमार, डा0 श्रिया रावत, डा0 हेम सिंह, डा0 पुरूषोत्तम, डा0 आकाश तोमर, श्री रितुल सिंह एवं वरिष्ठ सहायक, श्री सी0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 विपिन कुमार द्वारा किया गया ।