यूपीकैटेट-2023 का परिणाम घोषित Publish Date : 15/06/2023
प्रेस नोट
कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु यूपीकैटेट-2023 का परिणाम घोषित (जनपद देवरिया के आदित्य सिंह ने यूपीकैटेट के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।)
To See your result
Go to official web of UPCATET.ORG click on result 2023 fill your registered Id and password there will open an window press on view result.
मा० मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग (श्री सूर्य प्रताप शाही जी) की अध्यक्षता में आज दिनांक 13.06.2023 को कार्यालय कक्ष में सांय 04.00 बजे उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा- 2023 ( यूपीकैटेट-2023) के परिणाम की घोषणा की, जिसमें डा० देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव, कृषि, अध्यक्ष, स्टेयरिंग कमेटी, यूपीकैटेट-2023, डा० बिजेन्द्र सिंह कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर एवं रजिस्ट्रार आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे तथा वर्चुअल रूप में कुलपति, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ एवं बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा एवं रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ एवं बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा जुड़े मा0 मंत्री जी ने स्नातक मास्टर्स एवं पी०एच०डी० पाठ्क्रम में सर्वोच्च स्थान पाने वाले क्रमशः स्नातक पाठ्क्रम आदित्य सिंह, मास्टर पाठ्यक्रम में आंकाक्षा एवं पी०एच००डी० पाठ्क्रम में राहुल त्रिपाठी को प्रथम स्थान पाने को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बार छात्रों की सफलता प्रतिशत पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक रहा है. इससे प्रतीत होता है कि युवाओं में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रूझान बढ़ रहा है। मा0 मंत्री जी ने कानपुर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हरदोई नये महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने तथा आचार्य नरेन्द्र देव के अर्न्तगत नवसृजित कृषि महाविद्यालय, गोण्डा में स्नातक का कोर्स चालू करने पर विश्वविद्यालय को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव, कृषि द्वारा विश्वविद्यालय को निर्धारित अवधि से पूर्व परिणाम घोषित करने पर समस्त कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रजिस्ट्रार एवं आयोजक विश्वविद्यालय के समस्त कर्मियों को बधाई दी। निर्विवाद रूप से ससमय परीक्षा सम्पन्न कराने एवं समय से परिणाम निकालने पर कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या की प्रशंसा की एवं निर्धारित समय से काउन्सिलिंग की प्रक्रिया के निर्देश के साथ समय से शिक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। आयोजक विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मा० मंत्री जी के समय-समय पर दिये गये निर्देशन एवं अपर मुख्य सचिव, कृषि के समस्त प्रक्रिया के मूल्यांकन अनुशरण उपरान्त दिये गये निर्देश इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में काफी उपयोगी रहे। सभी कुलपतियों एवं रजिस्ट्रार का सहयोग के कारण ही यह प्रवेश परीक्षण परिणाम निर्धारित समय से पूर्व जारी हो सका है। इसके लिए तीनों कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं रजिस्ट्रार बधाई के पात्र हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 17920 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया जिसमें स्नातक स्तर पर 12954 मास्टर्स स्तर 3387 एम0बी0ए0 409 एवं पी-एच०डी० में 1170 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। कुल 16214 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में 11570 मास्टर्स पाठ्यक्रमों में 3213 एम०पी०ए० पाठ्यक्रम में 368 एवं पी-एच०डी० पाठ्यक्रमों में 1063 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
प्रवेश परीक्षा में स्नातक, मास्टर्स, एवं पी-एच०डी० पाठ्यक्रम में क्रमशः 4889 1732 एवं 797 अभ्यर्थियों ने प्रवेश हेतु अनिवार्य पूर्ण की जिनका प्रतिशत क्रमशः 42.28% 5391% एवं 74986 रहा।
यूपीकैटेट-2023 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक मास्टर्स एवं पीएच्०डी० पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु उपलब्ध 1991, 954 एवं 323 सीटों के सापेक्ष कम 4889 1732 एवं 797 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के लिए अहं पाये गये यूपीटेट-2023 में सम्मिलित विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउन्सिलिंग प्रक्रिया 20 जून 2023 से प्रारम्भ होकर सितम्बर माह के तृतीय सप्ताह तक चलेगी।