जिला बागपत में किसान अपने खेतों से घर जाने में डर रहे हैं      Publish Date : 18/09/2024

जिला बागपत में किसान अपने खेतों से घर जाने में डर रहे हैं

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में नलकूप उपकरण चोर गिरोह सक्रिय है और लगातार किसानों के नलकूपों से उपकरण चोरी कर रहा है जबकि पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं। किसानों का कहना है कि पहले लोग घर से खेतों में जाने से डरते थे, लेकिन अब खेत से घर जाने में भी वह डरने लगे हैं, क्योंकि जब वह सुबह को अपने घर से खेत जाते हैं और रात्रि में नलकूपों में चोरी हो चुकी होती है। जब सुबह जंगल पहुंचते हैं, तो चोरी की घटना का पता चलता है, एक बार की चोरी हो जाने पर किसान को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है, और इस वजह किसान बहुत परेशान हैं।  किसानों ने पुलिस अधिकारियों से ठोस कदम उठाते हुए चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बागपत जिले के बड़ागांव निवासी किसान नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार किसानों के नलकूपों से उपकरण और ट्रांसफार्मर आदि की चोरी की बड़ी घटनाएं लगातार हो रही हैं। एक ही रात में चोर कई ट्यूबलों और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी कर लेते हैं। बड़ागांव, मुबारिकपुर, रटौल , उगरपुर, खेकड़ा, विनयपुर और तिगरी सहित जनपद भर के गांवों में लगातार नलकूप उपकरण चोरी हो रहे हैं। किसान शाम के समय अपना काम खत्म करके घर चले जाते हैं और सुबह जब वापस जंगल में पहुंचते हैं, तो उन्हें चोरी होने की घटना का पता चलता है, जिससे किसान बहुत परेशान हैं और इससे किसानों में आक्रोश भी व्याप्त होता जा रहा है। किसानों का कहना है कि पहले लोग कहते थे कि खेतों में जाते हुए डरते हैं, लेकिन अब तो खेत से घर आने में भी डर लगने लगा है क्योंकि नलकूप उपकरण चोर गिरोह किस समय किसके नलकूपों से उपकरण चोरी कर ले, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं होता है। जिले के किसानों का कहना है कि लगातार की जाने वाली शिकायतों के बाद भी पुलिस प्रशासन नलकूप उपकरण चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है। इस स्थिति से किसान बहुत परेशान हैं और किसानों में अब आक्रोश है। फिलहाल किसानों ने अधिकारियों से इन गिरोह पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।