यूपीकैटेट-2024 दिनांक 22 जून, 2024 (परीक्षा परिणाम की घोषणा)      Publish Date : 22/06/2024

यूपीकैटेट-2024

दिनांक 22 जून, 2024 (परीक्षा परिणाम की घोषणा)

    उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 (यूपीकैटेट-2024) हेतु स्टीयरिग कमेटी की बैठक दिनांक 11 मार्च, 2024 को अपर मुख्य सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार शैक्षिक वर्ष 2024-25 में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बॉदा तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय, कुशीनगर, उ0प्र0 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 3354 सीटों (कृषि वि0वि0 कानपुर 881, कृषि वि0वि0 अयोध्या 1123, कृषि वि0वि0 मेरठ 742, कृषि वि0वि0 बॉदा 578 एवं कृषि वि0वि0 कुशीनगर 30) पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 17 मार्च से 07 मई, 2024 तक भरे गये थे। उत्तर प्रदेश के ग्यारह जनपदों मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बाँदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा बरेली, आजमगढ़ झाँसी तथा गोरखपुर शहरों में अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 व 12 जून 2024 को आयोजित की गयी।

    कुलपति डा0 के0 के0 सिंह जी ने बताया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करायी गयी। परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, सहायक केन्द्र अधीक्षक, क्लर्क एवं उडन दस्तों की तैनाती की गयी। विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु कुल 17,274 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था व कुल 15724 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, स्नातक में 12390 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 11201 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, मास्टर्स में 3384 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 3152 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, एम0बी0ए0 में 442 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 400 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, पी0एचडी0 में 1058 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 971 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये।

                                                                

    परीक्षा परिणाम दिनांक 22 जून, 2024 को श्री सूर्य प्रताप शाही जी माननीय मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश, की गरिमामयी उपस्थिति में ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया। जिसमें माननीय कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश, डा0 मनोज कुमार सिंह, माननीय अपर मुख्य सचिव कृषि डा0 देवेश चतुर्वेदी, महानिदेशक उपकार, उत्तर प्रदेष डा0 संजय सिंह, डा0 विजेन्द्र सिंह, कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या एवं नोडल अधिकारी, महात्मा बुद्व कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर, डा0 एन0 पी0 सिंह, कुलपति, बॉदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बॉदा तथा डा0 ए0 के0 सिंह, कुलपति, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, परीक्षा समिति के सदस्यगण, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के समस्त अधिष्ठाता एवं निदेषक एवं विभिन्न प्रैस मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।