किसान भाईयों से अपील      Publish Date : 14/05/2024

                                     किसान भाईयों से अपील

समस्त किसान भाइयों से विनम्र अनुरोध है कि अपने खेतों की लगातार विजिट करते रहें, क्योकि वर्तमान समय में गन्नें की फसल में चोटी बेधक कीट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस समस्या के हल के लिए आप खेत में फैरोमोन ट्रैप लगायें/ जिन्हें फैरोमोन ट्रैप लगाये हुए दो माह का समय हो गया है वे कृषक उनमें दूसरा ल्यूर अथवा कैप्सूल लगा दें/कोराजन/सिटिजन की ड्रेंचिंग 150 एम एल प्रति एकड़ की दर से 400 लीटर पानी के साथ करें/ ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करें और खेत में जिन पत्तियों पर टॉप बोरर ने अंडे दे रखे हैं जैसा कि फोटो में पत्तियों की निचली सतह पर भूरे रंग में दिख रहा है, ऐसी पत्तियों को तोड़कर अण्डों को फोड़कर अथवा उन्हें मसलकर अवश्य नष्ट कर दें और प्रतिदिन अपने खेतों की निगरानी जरूर रखें और अपने सभी साथी किसान भाइयों से यह जानकारी अवश्य साझा करते रहें। सबके एक साथ मिलकर सामूहिक नियंत्रण के प्रयास से इस कीट को धराशाई किया जा सकता है। केवल अपने ही खेत में नियंत्रण से इस चोटी बेधक को मात नहीं दे सकते, जबकि आसपास के सभी खेतों में इसका नियंत्रण होगा तो ही इस पर नियंत्रण से फसल की सुरक्षा होगी तो आईए हम सब मिलकर एक सुरक्षा कवच बनाएं हैं और चोटी बेधक कीट को हराएं।