ADMISSION Open Publish Date : 27/04/2023
ADMISSION Open
Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology (Kanpur) , the Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology (Meerut) , Narendra Deva University of Agriculture and Technology ( Ayodhya ), and the Banda University of Agriculture and Technology ( Banda ).
डॉ0 आर. एस. सेंगर एवं मुकेश शर्मा
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (UPCATET)-2023
22 अप्रैल से बढाकर 📢📣 30 अप्रैल 2023 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। https://wa.me/message/Z6CIL3DJBMB6F1
👉🏼आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथिः 30 अप्रैल 2023
👉🏼आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथिः 30 अप्रैल
नोट - *ऐसे अभ्यर्थी जो अर्हकारी (इण्टरमीडिएट, स्नातक अथवा परास्नातक) परीक्षा में सम्मिलित (Appearing) हो रहे हैं वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं* लेकिन इन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के उपरान्त काउंसलिंग एवं प्रवेश के समय न्यूनतम् अर्हता (इण्टरमीडिएट, स्नातक अथवा परास्नातक) से सम्बन्धित मार्कशीट/ पी0डी0सी0/ ट्रांसस्क्रिफ्ट की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
परीक्षा केन्द्र
अयोध्या, कानपुर, मेरठ, बॉदा, लखनऊ, आजमगढ़, बरेली, वाराणसी, झॉसी, आगरा
Website- 🌎www.upcatetexam.net Helpline No.: +91-8090030535
Click here for Login 🖨️https://upcatetexam.org/frm_student_login.aspx
💻Technical Support: https://wa.me/918090030535 Helpline No.: +91-8090030535
https://www.facebook.com/upcatetofficial/
#UPCATET#upcatet2023 #agricultureeducation #bscagadmission #csauniversityadmission
#nduniversityadmission #meerutuniversityadmission #bandaagricultureuniversityadmission
#upcatet
UPCATET अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आनलाइन फार्म भरने के लिए https://upcatetexam.net/ अथवा https://www.nduat.org/ पर विजिट करे।
पंजीकरण की प्रक्रिया (New Registration) https://upcatetexam.net/hta.html
1-New Registration
2-Application Form
3-Document Upload
4-Fee Payment
सर्वप्रथम वेबसाइट पर उपलब्ध New Registration लिंक पर क्लिक करें एवं अपने मूल विवरण (अपना नाम, मोबाईल नम्बर, ईमेल, श्रेणी, पाठ्यक्रम का चयन, पूर्व शैक्षिक योग्यता, परीक्षा हेतु ग्रुप पेपर) सावधानी पूर्वक भरें। तत्पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अभ्यर्थी के द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। ओटीपी (OTP) को भरकर पुनः सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद लॉगिन विवरण (रजिस्ट्रेशन नम्बर/यूजर आईडी एवं पासवर्ड (Registration No./User ID and Password) अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।
रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड (Registration No. and Password) का उपयोग कर आवेदन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी लाWगिन कर सकता है।
लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थी पासवर्ड बदल सकता है।
(अभ्यर्थी के रजिस्टेशन नम्बर एवं पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रखे। इसका दुरूपयोग होने पर परीक्षा निकाय जिम्मेदार नहीं रहेगा।)
आनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
फोटो (31 जनवरी, 2023 के बाद का) जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 100KB-200KB
हस्ताक्षर, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
आरक्षण (उपश्रेणी) सम्बन्धी प्रमाण पत्र (FF, DP, PwD, UE), जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम
साइज 200KB (यदि लागू हो)
खेल प्रमाण पत्र जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 200KB (यदि लागू हो)
आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा ।
अभ्यर्थी अपना समस्त विवरण जैसे कि नाम, पता, आरक्षण (मुख्य श्रेणी/उपश्रेणी), शैक्षणिक विवरण, जन्मतिथि, पता, परीक्षा केन्द्र का चयन इत्यादि को सावधानी पूर्वक भरें।
आवेदन हेतु विवरण भरने के पश्चात अपना फोटो, हस्ताक्षर, दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, प्रमाणपत्र इत्यादि अपलोड करें। तत्पश्चात आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करे।
आवेदन शुल्क जमा करने से पूर्व अपना सभी विवरण सावधानी पूर्वक पढ़े। यदि कोई विसंगति है तो सुधार करे।
आवेदन शुल्क आनलाइन (डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग) के माध्यम से जमा कर सकते है।
आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात् अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वर्ग शुल्क अभियुक्ति
सामान्य, अन्य पिछड़ा एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (UR, OBC & EWS) के पुरुष अभ्यर्थी (Male Condiate) रू0 1350.00 +अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST), रू. 1100.00++अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
समस्त श्रेणी (UR, OBC, SC,ST & EWS) के महिला अभ्यर्थी (Female Candidate) रू. 1100.00++अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
https://upcatetexam.net/hta.html
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ स्थित कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में प्रोफेसर एवं कृषि जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष हैं।