जलवायु को गर्म करने में सहायक रसायन को समाप्त किया Publish Date : 04/12/2023
जलवायु को गर्म करने में सहायक रसायन को समाप्त किया
भारत ने ओजोन क्षयकारी पदार्थ और जलवायु को गर्म करने वाले रसायन एचसीएफसी 141बी को चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही ऐसी अन्य गैस, एचसीएफसी को समाप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
भारत में ग्रीन हाउस उत्सर्जन तीव्रता 33 प्रतिशत तक कम हुई
सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले भारत की ग्रीनहाउस उत्सर्जन तीव्रता वर्ष 2005 और 2019 के बीच 33 प्रतिशत कम हुई है। इस प्रकार भारत ने निर्धारित लक्ष्य से 11 साल पहले ही अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
गलतफहमी को दूर करे भारत
थिक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि धारणा है कि निर्यात और आयात वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, भारत को दुबई में चल रहे कॉप-28 सम्मेलन के दौरान उसे मुद्दे को उठाना चाहिए।