कृषि विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया Publish Date : 12/06/2024
कृषि विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता तथा निर्देशकों ने भी वृक्षारोपण किया।
कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने अपने संबोधन में कहा जलवायु परिवर्तन के दौर में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः हम सभी लोगों को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख करनी चाहिए, तभी हम इस तपती हुई गर्मी से बच सकेंगे। उन्होंने कहा यदि हमें अपने भविष्य को सुरक्षित रखना है तो अधिक से अधिक वृक्ष को लगाकर ही इस बढ़ते हुए तापमान को रोकना होगा।
इस अवसर पर कुल सचिव प्रोफेसर रामजी सिंह, प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, प्रोफेसर बीपी ध्यानी, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर बी. आर. सिंह, प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर सत्य प्रकाश, प्रोफेसर सुनील मलिक, प्रोफेसर अरविंद राणा, प्रोफेसर सत्येंद्र खारी, प्रोफेसर पंकज चौहान, प्रोफेसर गोपाल सिंह एवं विजय कुमार शुक्ला आदि ने भी वृक्षारोपण किया और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।