मेरठ में मिल रहे सस्ते दामों में आलू का बीज Publish Date : 03/10/2024
मेरठ में मिल रहे सस्ते दामों में आलू का बीज
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
किसी भी फसल की खेती करने में उसके बीज की भूमिका सबसे अहम होती है। अगर किसानों को अच्छा बीज मिल जाए, तो उत्पादन लागत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है। हालांकि, कई बार प्रमाणित बीज पाने के लिए किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किसान जो आलू की खेती करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। मेरठ के उद्यान विभाग द्वारा इस वर्ष भी किसानों को आलू का बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जैसा कि पिछले साल किया गया था। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी ह।
यह जानकारी किसान जागरण डॉट कॉम को देते हुए मेरठ के उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि केवल पंजीकृत किसानों को ही आलू का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
इस तरह करें बीज के लिए आवेदन
जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार के अनुसार, जो किसान आलू का बीज प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपने आधार कार्ड और जमीन की खसरा, खतौनी की फोटोकॉपी उद्यान विभाग में जमा करके पंजीकरण कर सकते हैं। जैसे ही सरकार मेरठ को आलू का बीज उपलब्ध कराएगी, पंजीकृत किसानों को यह बीज मिल जाएगा। इसके अलावा, अगर किसी किसान के पास आलू का बीज है, तो वे उसे भी प्रमाणित करा सकते हैं, ताकि अन्य किसानों को भी बीज उपलब्ध कराया जा सके। बीज को प्रमाणित कराने के लिए विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है।
15 अक्टूबर के बाद मिलेगा बीज
मेरठ में लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती की जाती है, ऐसे में जो भी किसान आलू का बीज प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण कराकर बीज वितरण की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। 15 अक्टूबर के बाद, शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार, किसानों को बीज का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही किसान प्रमाणित बीज का उपयोग करके आलू उत्पादन बढ़ा सकेंगे। विभिन्न प्रकार की आलू की वैरायटी किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।