किसानों के लिए तैयार हो रहा नैनो डीएपी Publish Date : 22/07/2023
देश में लगातार रासायनिक उर्वरकों की मांग बढ़ती जा रही है लेकिन कभी-कभी किसानों को काफी इंतजार करने के बाद रासायनिक उर्वरक मिल पाते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए किसानों के लिए नैनो यूरिया इफको द्वारा तैयार कर किसानों को बेचा जा रहा है इफको के नैनो यूरिया से मिलने वाले लाभों से प्रोत्साहित होकर एवं नैनो यूरिया की लोकप्रियता को देखते हुए शीघ्र ही इफको नैनो डीएपी भी किसानों के लिए बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी जिस पर शोध कार्य जारी है और आने वाले समय में जल्दी ही यह नैनो डीएपी किसानों के लिए उपलब्ध होगी जो आने वाले समय में एक वरदान साबित होगी केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही नैनो डीएपी को फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के तहत लाया जाएगा डीएपी कि आधे लीटर की इस बोतल की कीमत मात्र ₹600 होगी आने वाले समय में किसान अब बोतल में डीएपी को लेकर उसको अपनी फसलों पर छिड़क सकेंगे जिससे उसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में जो कट्ठा यहां होती थी उससे बचेंगे और इसका उपयोग भी वो आसानी से कर सकेंगे !