बॉयो-इथेनॉल का एक प्लांट तैयार, दो का काम जारी      Publish Date : 16/04/2025

        बॉयो-इथेनॉल का एक प्लांट तैयार, दो का काम जारी

इस वर्ष कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) बॉयो-इथेनॉल बनाने के तीन प्लांट आरम्भ करने जा रही है। इनमें से गुजरात के हजीरा में एक प्लांट बनकर तैयार हो चुका है तथा आँध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनगर और तेलंगाना के करीम नगर में दो अन्य प्लांटों का निर्माण कार्य जोरो पर है।

                                        

कृभको के इन प्लांट्स में टूटे चावल औश्र बाजरा से बॉयो-इथेनॉल बनाया जाएगा। इससे किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सकेगा। इसके साथ ही रोजगार की दिशा में भी कृभको के लिए यह बड़ा कदम साबित होगा।