सरकार खरीदेगी इस वर्ष 3 करोड़ टन गेहूं Publish Date : 11/01/2025
सरकार खरीदेगी इस वर्ष 3 करोड़ टन गेहूं
भारत सरकार के द्वारा रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए 3 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृषि मंत्रालय के द्वारा रबी की फसल सत्र 2024-25 में 11.5 करोड़ टन गेहूं के रिकार्ड उत्पादन की संभावनाएं जताई गई हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो सरकार का गेहूं खरीद का यह लक्ष्य कहीं कम है। अब तक देश के कई राज्यों में गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है, जिसका कुल रकबा 3.9 करोड़ हेक्टेयर होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
गेहूं की मौजूदा फसल की स्थिति अनुकूल बताई जा रही है। सूत्रों ने कहा कि राज्यों के खाद्य सचिव के साथ चर्चा के बाद सरकारी खरीद का यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति कुंतल तय किया गया है। भारतीय खाद्य निगम और सरकारी एजेंसियां, कल्याणकारी योजनाओं के लिए गेहूं की खरीदी करती हैं। इसके सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.6.2 करोड़ टन गेहूं की खरीद की गई थी।