किसानों की समस्या के समाधान हेतु किसान हेल्प डेस्क की स्थापना करेगी सरकार      Publish Date : 24/02/2023

उत्तर प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के साथ ही योगी सरकार उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प डैक्स सुविधा की शुरुआत करने का निर्णय किया है। इसके माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान एक फोन कॉल पर भूलेख अंकन मालब व पंजीकरण जैसी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। हेल्पडेस्क के द्वारा कृषि विभाग के कर्मी किसानों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पीएम किसान आईडी नंबर एवं पता के साथ किसानों के द्वारा बताई गई समस्याओं को रिकॉर्ड करेंगे। इससे प्रदेश के किसानों की समस्याएं समय पर हल होंगी और इसका लाभ किसानों को मिलेगा।