
कृषि समाचार : बिहार के सरस मेले में 5.5 फुट की लौकी का प्रदर्शंन Publish Date : 01/08/2024
कृषि समाचार : बिहार के सरस मेले में 5.5 फुट की लौकी का प्रदर्शंन
हाल ही मे बिहार राज्य में आयोजित सरस मेले में हाजीपुर वैशाली से आए किसान संजीव कुमार के द्वारा उगाईं गईं 5.5 फुट की लौकी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षिंत किया। ऑर्गेंनिक तरीके से उगाईं गईं यह लौकी आने आप मे एक विशेष स्थान रखती है।