गन्ने की फसल : चोटी बेधक से रहें सावधान Publish Date : 27/03/2024
गन्ने की फसल : चोटी बेधक से रहें सावधान
गन्ने मे चोटी बेधक की पहली पीढ़ी की शुरुआत हो चुकी है। चोटी बेधक की तीसरी पीढ़ी के आपतन से गन्ना उत्पादन मे लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। इस कारण से इसकी पहली पीढ़ी को अभी से ही नियंत्रित करना अति आवश्यक है-
कैसे करें बचाव-
गन्ना बेधक की तितली व अंडा दिखाई देने पर उसे तुरंत ही नष्ट कर देना चाहिए।
कैसे करें इसकी पहचान-
इसका अंडा ऊंट की खाल के रंग का, पत्ती की निचली सतह पर पाया जाता है।
खास तथ्य
शरदकालीन गन्ने के पौधे व पेड़ी के वॉटर शूट्स मे भी इसके पाये जाने की संभावना होती है।
खेत मे वॉटर शूट्स (कल्ले) कभी न छोड़े जाने चाहिए।
15 अप्रैल तक किसी भी प्रकार के रसायन आदि का स्प्रे न करें, क्योंकि स्प्रे करने से अंडे खाने वाला परजीवी मारा जाता है।