सरसों की देर से बुवाई करने वाली किस्में Publish Date : 15/12/2024
सरसों की देर से बुवाई करने वाली किस्में
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 वर्षा रानी
सरसों की बुवाई में हो गए हैं लेट तो इस किस्म की करें खेती, इस किस्म की खेती करने से होगी बंपर पैदावार, किस्म के बारे में हमारे कृषि विशेषज्ञ बता रहे हैं विस्तार से-
आजकी अपनी इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सरसों की खेती के बारे में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे हैं, जो कि किसान भाइयों के बहुत काम आ सकती है। कोई भी किसान अगर सरसों की बुवाई करने में लेट हो चुका है तो आपको परेशान नहीं होना है। हम आपको आज ऐसी एक किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लेट बुवाई करने के बाद भी आपको सरों का बंपर उत्पादन प्राप्त होता है। इस किस्म की बुवाई करना किसान के लिए एक लाभकारी सौदा साबित हो सकता है। तो आइए सरसों की इस किस्म के बारे में अपने विशेषज्ञ से जानते हैं विस्तार से -
सरसों की देर से बुवाई करने की किस्में
सरसों की बुवाई में लेट हो चुके किसान भाईयों के लिए आज हम सरसों की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम जानकर किसान भाई खुशी से झूम उठेंगे। इस किस्म से बंपर पैदावार होगी कि इससे किसानों की धड़ाधड़ कमाई होगी। इस किस्म का नाम DMH-1, NRCHB-506 and Kranti है। इन तीनों ही किस्मों की खेती करके किसान अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। यह तीनों सरसों की लेट बुवाई वाली किस्म है।
सरसों की खेती का समय
इन किस्म की बुवाई करना अक्टूबर के पहले सप्ताह में सबसे अच्छा माना जात है, अगर आप लेट बुवाई करते हो तो नवंबर के पहले सप्ताह तक भी इन किस्मों को बोया जा सकता है। इन किस्में से लेट बुवाई के बाद भी अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। किसान इन किस्मों की खेती करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।