जिनसेंग की खेती से भरपूर आमदनी Publish Date : 12/12/2024
जिनसेंग की खेती से भरपूर आमदनी
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 कृशानु
मर्दों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह जड़ी-बूटी, मर्दाना ताकत को बढ़ाती है चार गुना से अधिक।
एक अद्भुत जड़ी बूटी
हम अपनी आज की इस पोस्ट में आपको एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो मर्दों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। मर्दों की सेहत के लिए यह बहुत अच्छी साबित होती है। इस जड़ी बूटी के सेवन करने से मर्दाना ताकत चार गुना तक बढ़ जाती है। इसका सेवन करने से एक अनोखी ताकत शरीर में उत्पन्न होती है। इस जड़ी बूटी का नाम जिनसेंग है।
अगर आप इस जड़ी बूटी का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी। अब हम आपको जिनसेंग की खेती के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कैसे करे जिनसेंग की खेती
जिनसेंग की खेती करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको जिनसेंग की खेती करने के लिए अपने खेत को तैयार करना होगा। इसके लिए खेत की अच्छे से दो-तीन बार जुताई करके खेत तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप इस जड़ी बूटी की जड़ों को खेत में रोप सकते हैं।
जब इसकी जड़ों को आप जमीन के अंदर लगा देते हैं तो यह धीरे-धीरे जमीन के अंदर अंकुरित होने लगते हैं। जब इसके जमीन के ऊपर इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं तो यह जड़ी बूटी पकड़ तैयार हो जाती है।
जिनसेंग जड़ी बूटी से प्राप्त होने वाले लाभ
जिनसेंग नामक इस जड़ी बूटी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कोशिका की रक्षा करने में बहुत सहायक होते हैं। इसका सेवन करने से तनाव कम होता है, ऊर्जा और ज्ञान बढ़ाने में भी यह बहुत मददगार होती है। साथ ही इसका सेवन नियमित रूप से करने पर कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम होता है।
इसी प्रकार इस जड़ी बूटी के सेवन से रक्त शर्करा को भी नियंत्रित किया जा सकता है और इसके साथ ही यौन शिथिलता भी ठीक बनी रहती है। इस प्रकार इस जड़ी बूटी के सेवन के और भी अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। इस जड़ी बूटी का सेवन अगर आप करते हैं तो इससे आपकी मर्दाना ताकत भी बढ़ती है।
जिनसेंग की खेती से कमाई
जिनसेंग एक ऐसी जड़ी बूटी है, जिसकी अगर आप खेती करते हैं तो इसके माध्यम भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दे यह जड़ी बूटी मार्केट में 800 ग्राम ₹500 में बिकती है। अगर आप इसकी खेती एक एकड़ में भी करते है तब आपको लगभग लाखों रुपए की कमाई होने लगेगी। यह कमाई का एक बहुत ही अच्छा स्रोत साबित हो सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।